भारत में चुनाव होने जा रहे है। क्या आप जानते हैं कि विश्व का सबसे पहला चुनाव कहाँ हुआ था? 1789 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ जिसमें मतदाताओं ने राज्यवार अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया था। इस चुनाव में केवल श्वेत लोग जिनके पास संपत्ति थी, उन्हें वोट देने की अनुमति थी। इस निर्वाचन में जॉर्ज वाशिंगटन ने चुनाव जीता और 30 अप्रैल, 1789 को पद की शपथ ली थी।
भारत में स्वतंत्रता के पश्चात् पहला चुनाव 25 अक्तूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 के मध्य हुआ था।
इस पृष्ठ पर हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं मतदान से जुडी अनेक रोचक, ज्ञानवर्धक जानकारियां व चुनाव से जुड़ी कहानियाँ जो न केवल पठनीय हैं बल्कि शिक्षाप्रद भी होंगी।