फटे हुए लिबास में क़तार में खड़ा हुआ उम्र के झुकाओ में आस से जुड़ा हुआ किताब हाथ में लिये भीड़ से भिड़ा हुआ कोई सुने या न सुने आन पे अड़ा हुआ
आँखें कुछ धँसी हुई थीं, हाथ थरथरा रहे थे होंट कुछ फटे हुए थे, पैर डगमगा रहे थे गिड़गिड़ाते लड़खड़ाते अपने हाथ भींचकरआँख में आँसू लिये कह रहा था चीख़कर
...
पूरा पढ़ें...