विडंबना


इक अदना-सा मोबाइल
कुछ हजार या
कुछेक का, लाख़ का भी मोबाइल
कभी दूर के रिश्तों को जोड़ता था
आज
पास के रिश्तों को ही तोड़ता है मोबाइल


#

 

दिखावे की दुनिया


हमारे रूतबे का प्रतीक : सड़कों पर दौड़ती-चमकती गाडियाँ
घंटो जाम में खड़ी है अपने एक अदद मालिक और टोपी धारी शॉफर के साथ ।
बड़े-बड़े शहरों की लगातार छोटी होती जाती सड़कें भी बेचारी क्या करें?
हाय! ये दिखावे की दुनिया, ये होड़ा-होड़ी।

- कोमल मेहंदीरत्ता
komalmendiratta@hotmail.com