नेक इरादे
चुनौतियां अपार
हार न माने

#

कैसा ये फर्ज़
देकर मृत्युभोज
चुकाता कर्ज़

#

टूटती नहीं
वहम की दीवार
मैले मन की

#

होनी चाहिए
सहयोग की भावना
हर दिल में

#

टूट जाते हैं
गलतफहमी में
गहरे रिश्ते

#

हारी जिंदगी
बिगड़े माहौल में
दरिंदगी से

#

बने आफत
बढ़ती जनसंख्या
बड़ी बीमारी

#

ऊँचा होता है
कामयाबी का पुल
मेहनत से


#

कौन छोड़ता
साथ भ्रष्टाचार का
जेब भरके

#

आते सपने
जागृत अवस्था में
होते हैं सच्चे

- अशोक कुमार ढोरिया
  ई-मेल: neelam11052014@gmail.com