जहाँ न हित-उपदेश कुछ, सो कैसा साहित्य?हो प्रकाश से रहित तो, कौन कहे आदित्य?
- प्रताप नारायण मिश्र [24 सितम्बर, 1856 - 6 जुलाई, 1894]आधुनिक हिंदी निर्माताओं में से एक थे। आप लेखक, कवि और पत्रकार थे।