अरे राम! कैसे हम झेलें,
अपनी लज्जा उसका शोक।
गया हमारे ही पापों से;
अपना राष्ट्र-पिता परलोक!

-मैथिलीशरण गुप्त

#

उपरोक्त का एक निम्न संस्करण भी उपलब्ध है--

हाय राम! कैसे झेलेंगे अपनी लज्जा, उसका शोक
गया हमारे ही पापों से अपना राष्ट्रपिता परलोक

 

-मैथिलीशरण गुप्त