माँ

व्यर्थ हे,
सारी पूजा-पाठ,
जब तक, उपेक्षित हे;
घर में - माँ।

#

 

 दर्शन

नहीं होंगे शिव के दर्शन,
इन गुफाओ, शिवालयो में;
ना ही
दूध और दही को व्यर्थ करने में
बन गणपति जेसा पुत्र, तो
शिव स्वरूप-पिता,
पार्वती स्वरूपा- माँ,
घर में ही होंगे दर्शन।

- विनोद बापना
  ई-मेल:  shubhammarble@bsnl.in