उमड़ उमड़ कर बादल आते
देख-देख खुश होता मोर ।
रंग-गीले पंख खोलकर
नाच दिखाता, करता शोर ।
अपने पाँव देख लेता जब
तो बेचारा होता बोर ।

-जय प्रकाश भारती

[ 100 श्रेष्ठ बालगीत, गीतांजलि प्रकाशन ]