प्रयास करो, प्रयास करो
जब तक हैं साँस प्रयास करो
जब तक हैं आस प्रयास करो
न हारो, न थको, न रुको,
बढ़ो ओर जीतने का प्रयास करो ।

जीवन में आती हैं कठिनाइयां
हिम्मत तोड जाती हैं कठिनाइयां
कठिनाइयों से जीतने का प्रयास करो
जब तक हैं साँस प्रयास करो

प्रयास करने वाले ही महान बनते हैं,
विश्व में अपना नाम करते हैं
महापुरुषो का आज आहवान करो,
जब तक हैं साँस प्रयास करो

घोर निद्रा से जागो अब,
मार्ग के संघर्षो से न भागो अब
संघर्षो को जीतने का प्रयास करो
शूल को फूल बनाने का प्रयास करो
जब तक हैं साँस प्रयास करो

- वीर सिंह