आंखों में उसका चेहरा है
पर पलकों पर सख्त पहरा है

चांदनी पास कैसे आयेगी
चांद परदेश में जो ठहरा है

वह ताउम्र सोचता ही रहा
जख्म उसका कितना गहरा है

आरजू फूल की थी तो मगर
वहां तो सहरा-दर-सहरा है

उसकी आवाज की असर ऐसी
खुदा धरती पर आज उतरा है

- डा भावना

ई-मेल:  bhavnakumari52@gmail.com