1)

फिर से लौटा
अम्मा का बचपन
बच्चों के संग

2)

चारों को पाला
चार से अकेली माँ
पलती क्यो ना


3)

लगाए अम्मा
मन के घावों पर
आँसू का लेप


4)

कुछ ना कहे
बुराई माँ बच्चों की
कर ना सके


5)

देती रहेगी
बन नभ का तारा
अम्मा आशीष

#

- राजीव गोयल
ई-मेल: rajiv.goel55@gmail.com