हरी सब्जियों के बड़े गुण,
दादा सदा रटते ये धुन।

घीया, कद्दू जो हैं खाते,
ऐनक को हैं दूर भगाते।

लाल चुकन्दर, गाजर, टमाटर,
इन्हें खाओ जी भर भर कर ।

सेहत का है इनमें खजाना,
खाने में न करो बहाना।

मेथी, पालक से मुंह न मोड़ो,
तंदरूस्ती से नाता जोड़ो।

खीरा, ब्रोकोली, ककड़ी अपनाओ,
सलाद का भी मजा उठाओ।

बच्चो हरी सब्जियॉं खाओ,
अपनी सेहत खूब बनाओ।।

- डॉ सुनील बहल
  ई-मेल: drsunilbehl@yahoo.co.in