उस खुदा का नहीं कानून समझते हैं वे
मुझको हँसने का ही मजमून समझते हैं वे।
‘बेधड़क' क्या करूं मैं उनको दिखाकर सूरत
मेरी फोटो को भी कार्टून समझते हैं वे।

#

देखिए, यह सीन कितना ग्रैंड है
देह है या साइकिल का स्टैंड है।
हो भले सूरत हमारी ‘इंडियन,'
दिल हमारा मेड इन इंग्लैंड है।

#

वह जमाने के बराबर हो गयीं
पालकी से आज मोटर हो गयीं ।
‘बेधड़क' वालंटियर ही रह गये
श्रीमती जी किंतु लीडर हो गयीं ।

- बेधड़क बनारसी