आँखों से बहने लगी, गंगा-जमुना साथ ।
माँ ने पूछा हाल जो, सर पर रख कर हाथ ।।
जिस्मों में तो जां नहीं, न चेहरों पर रंग ।
देख जवानी आज की, हुआ बुढ़ापा दंग ।।
जीवन को समझा नहीं, ‘रोहित' यह संसार ।
यह जीवन तो मौत ने, हमको दिया उधार ।।
जीवन में करने लगे, ‘रोहित' सभी दुकान ।
मोल-भाव में खो गया, हर इक का ईमान ।।
राँझा तो राँझा नहीं, मिले कहाँ से हीर ।
अब दिल में बसती नहीं, मीरा वाली पीर ।।
तेरा-मेरा कर रहा, ‘रोहित' यह संसार ।
चार दिनों की जिंदगी, आठ दिनों का बैर ।।
- रोहित कुमार ‘हैप्पी'