शहीद पूछते हैं

रचनाकार: रोहित कुमार 'हैप्पी' | न्यूज़ीलैंड

भोग रहे जो आज आज़ादी
किसने तुम्हें दिलाई थी?
चूमे थे फाँसी के फंदे,
किसने गोली खाई थी?

बलिवेदी को शीश दिया था
मौत से रची सगाई थी।
क्या ‘ऐसी आज़ादी' खातिर
हमने जान गंवाई थी?

मांग रहा था देश ख़ून जब
किसने प्यास बुझाई थी?
देश के वीरों ने हँस-हँसकर
काहे फाँसी खाई थी !

देश की खातिर मर मिटने की,
कसमें खूब निभाई थी।
भारतवासी मिटे हजारों
तब आज़ादी आई थी!

- रोहित कुमार 'हैप्पी'
  न्यूज़ीलैंड।