भारी-भरकम बस्ता लेकर,
मोनू चला स्कूल।
लेकिन कॉपी और पैन्सिल
घर पर आया भूल।
मैडम ने प्यार किया उसको,
फिर समझाया यूं-
'बिन हथियार युद्ध में जाना
होता है फिजूल।'
बात समझ में आई उसके,
गलती की कबूल।
दिया आश्वासन, होगी कभी
फिर न ऐसी भूल।
--डॉ रामनिवास मानव