पापाजी का पैन चुरा कर
मूँछ बनाई मोनू ने।
दादा जी का बेंत उठाकर
पूंछ लगाई मोनू ने।
करने लगे उत्पात अनेक
उछल-उछल कर फिर घर में
किया नाक में दम सभी का
मोनू जी ने पल-भर में।
मम्मी के समझाने से भी
न मोनू महाशय माने।
डंडाजी जब दिए दिखाई,
तब आये होश ठिकाने।
-डॉ रामनिवास मानव
[ धूम मचाते मोनू जी, अनुपम प्रकाशन, जयपुर ]