मुन्नी-मुन्नी ओढ़े चुन्नी
गुड़िया खूब सजाई।
किस गुड्डे के साथ हुई तय
इसकी आज सगाई?
मुन्नी-मुन्नी ओढ़े चुन्नी
कौन खुशी की बात है!
आज तुम्हारी गुड़िया प्यारी
की क्या चढ़ी बरात है?
मुन्नी-मुन्नी ओढ़े चुन्नी
गुड़िया गले लगाए
आँखों से यों आँसू ये क्यों
रह-रह बह-बह जाए!
मुन्नी-मुन्नी ओढ़े चुन्नी
क्यों ऐसा यह हाल है?
आज तुम्हारी गुड़िया प्यारी
जाती क्या ससुराल है!
-द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी