कुछ कर न सका 

रचनाकार: हरिवंश राय बच्चन | Harivansh Rai Bachchan

मैं जीवन में कुछ कर न सका 
जग में अंधियारा छाया था, 
मैं ज्वाला ले कर आया था, 
मैंने जलकर दी आयु बिता, पर जगती का तम हर न सका । 
मैं जीवन में कुछ कर न सका ! 

बीता अवसर क्या आएगा, 
मन जीवन-भर पछताएगा, 
मरना तो होगा ही मुझको, जब मरना था तब मर न सका । 
मैं जीवन में कुछ कर न सका !

-हरिवंशराय बच्चन