जग में अजब है तेरा नाम
बिगड़े संवारे तू सब काम।
जग में अजब है तेरा नाम॥
तेरा हरदम ध्यान रहे अब
होंठों पर रहे तेरा नाम।
जग में अजब है तेरा नाम॥
तेरा नाम है बड़ी दवाई
हर दुख में देता आराम।
जग में अजब है तेरा नाम॥
भव सागर में डूब रहे को
पार लगाया तुमने थाम।
जग में अजब है तेरा नाम॥
हर संकट तू हर लेता है
जब भी तुझे पुकारू राम।
हाँ, जब भी तुझे बुलाऊँ शाम॥
जग में अजब है तेरा नाम॥
-रोहित कुमार 'हैप्पी'