किसी का आना
किसी का चले जाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी का जगना
किसी का सोना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी की सुनना
किसी को सुनाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी का हँसाना
किसी का रूलाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी का याद करना
किसी का भुलाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी से रूठना
किसी को मनाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी से प्यार पाना
किसी पर सब कुछ लुटाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
किसी का नज़रें चुराना
किसी से आँखे मिलाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
कभी दिल की कहना
कभी दिल की छुपाना
मायने रखता है ज़िंदगी में।
मार्ग की दिशा
पांव की दशा
मायने रखता है ज़िंदगी में।
सीख भरी कथा
मन की व्यथा
मायने रखता है ज़िंदगी में।
बुजुर्गों की सीख
माँ की आशीष
मायने रखता है ज़िंदगी में।
- रोहित कुमार 'हैप्पी'