( १)
प्यारे वतन हमारे प्यारे,आजा, आजा, पास हमारे । या तू अपने पास बुलाकर,रख छाती से हमें लगाकर ॥
( २)
जब तू मुझे याद आता है,तब दिल मेरा घबराता है ।आँख आँसू बरसाती है,रोते रोते थक जाती है ॥
( ३)
तुझसे जो आराम मिला है,दिल पर उसका नक्श हुआ है ।उसे याद कर मैं रोता हूँ,रो रोकर आँख...
पूरा पढ़ें...