महावीर प्रसाद द्विवेदी | Mahavir Prasad Dwivedi | Profile & Collections

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का जन्म 15 मई 1864 जिला रायबरेली के दौलतपुर नाम ग्राम में हुआ था।

कार्यक्षेत्र: आधुनिक हिन्दी साहित्य को समृद्धशाली बनाने का श्रेय आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी (Mahavir Prasad Dwivedi) को जाता है। महावीर प्रसाद द्विवेदी जी की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव की पाठशाला में ही हुई। आर्थिक स्थिति प्रतिकूल होने के कारण घर पर ही संस्कृत, हिन्दी, मराठी, अंग्रेजी और बंगला भाषा का गहन अध्ययन । शिक्षा के पश्चात् रेलवे की नौकरी छोडकर 'सरस्वती' के संपादन संभाल लिया।

प्रमुख रचनाएं

काव्य-संग्रह: काव्यमंजूषा, कविता कलाप, सुमन

निबन्ध: सौ से भी अधिक निबंध जो सरस्वती तथा अन्य पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।

अनुवाद: संस्कृत और अंग्रेजी दोनो भाषाओं से अनुवाद कार्य, कुमारसंभव, वेकन विचार, मेघदूत, विचार रचनावली, स्वाधीनता आदि।

आलोचना: नाटकशास्त्र, हिन्दी नवरत्न, रसज्ञ-रंजन, विचारविमर्श, कालिदास की निरंकुशता, साहित्य सन्दर्भ आदि।

सम्पादन: सरस्वती मासिक पत्रिका।

निधन: 21 दिसम्बर, 1938