सुशांत सुप्रिय | Profile & Collections

सुशांत सुप्रिय ( Sushant Supriya )
कवि व कथाकार

जन्म: 28 मार्च , 1968 ( पटना )

शिक्षा: अमृतसर ( पंजाब ) व दिल्ली में ।

प्रकाशित कृतियाँ: हत्यारे, हे राम ( कथा-संग्रह )

एक बूँद यह भी ( काव्य-संग्रह )

सम्मान: भाषा विभाग ( पंजाब ) तथा प्रकाशन विभाग ( भारत सरकार ) द्वारा रचनाएँ पुरस्कृत ।

कमलेश्वर - कथाबिंब कथा प्रतियोगिता ( मुंबई ) में लगातार दो वर्ष प्रथम पुरस्कार ।

अन्य उपलब्धियाँ: कई कहानियाँ व कविताएँ अंग्रेज़ी, उर्दू, पंजाबी, उड़िया, असमिया, मराठी, कन्नड़ व मलयालम आदि भाषाओं में अनूदित व प्रकाशित ।

कहानियाँ कुछ राज्यों के कक्षा सात व नौ के हिंदी पाठ्यक्रम में शामिल ।

कविताएँ पुणे वि.वि. के बी.ए. ( द्वितीय वर्ष ) के पाठ्य-क्रम में शामिल ।

कहानियों पर आगरा विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के हिंदी विभागों में शोधकर्ताओं द्वारा शोध-कार्य ।

अंग्रेज़ी व पंजाबी में भी लेखन व प्रकाशन ।


संप्रति:
संसदीय सचिवालय , नई दिल्ली में अधिकारी ।

सम्पर्क: मो - 8512070086

ई-मेल: sushant1968@gmail.com