प्रभुदयाल श्रीवास्तव | Prabhudyal Shrivastava | Profile & Collections
आपका जन्म 4 अगस्त 1944, धरमपुरा दमोह, मध्य प्रदेश में हुआ। आप कहानी, कविता, बाल-साहित्य, व्यंग्य इत्यादि विधाओं में साहित्य-सृजन करते हैं। आपको 'भारती रत्न', 'भारती भूषण सम्मान', 'श्रीमती सरस्वती सिंह स्मृति सम्मान', 'लाइफ एचीवमेंट एवार्ड', 'हिंदी सेवी सम्मान', 'व्यंग्य वैभव सम्मान' मिले हैं।
बाल साहित्य में विशेष रूचि अब तक लगभग 80 स्कूली (पाठ्यक्रम) किताबों में बाल कवितायेँ, कहानियां एवं बाल एकांकी शामिल
साहित्य कृतियाँ
-दूसरी लाइन (व्यंग्य संग्रह) शैवाल प्रकाशन, गोरखपुर से प्रकाशित
-बचपन गीत सुनाता चल (बाल गीत संग्रह) बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र, भोपाल से प्रकाशित
-बचपन छलके छल-छल-छल (बाल गीत संग्रह) बाल कल्याण एवं बाल साहित्य शोध केन्द्र, भोपाल से प्रकाशित
-दादाजी का पिद्दू बाल कहानी संग्रह (22 बाल कहानियाँ) रवीना प्रकाशन, दिल्ल
-अम्मा को अब भी है याद (बाल कविता संग्रह) 51 बाल कवितायेँ रवीना प्रकाशन, दिल्ली
-मुठ्ठी में है लाल गुलाल (बाल कविता संग्रह ) 121 बाल कवितायेँ रवीना प्रकाशन, दिल्ली
-सतपुड़ा सप्तक साझा संकलन (सात कवियों की कवितायें) बोधि प्रकाशन, जयपुर