त्रिलोचन | Profile & Collections

त्रिलोचन शास्त्री का जन्म 20 अगस्त 1917, सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश)में हुआ था। त्रिलोचन हिंदी की आधुनिक प्रगतिशील कविता के सशक्त हस्ताक्षर हैं।आपने काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अंग्रज़ी में एम.ए व लाहौर से संस्कृत में शास्त्री की थी।

आपने हिंदी साहित्य को दर्जनों पुस्तकें देकर समृद्ध किया।

आप पत्रकारिता के क्षेत्र में भी वे सक्रिय रहे और आपने 'प्रभाकर\', 'वानर', 'हंस', 'आज', 'समाज' जैसी पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।

9 दिसम्बर 2007 को ग़ाजियाबाद में आपका निधन हो गया।


साहित्य-सृजन:

कविता संग्रह: धरती, दिगंत, गुलाब और बुलबुल, ताप के ताये हुए दिन, अरधान, उस जनपद का कवि हूँ, फूल नाम है एक, अनकहनी भी कहनी है, तुम्हें सौंपता हूँ, सबका अपना आकाश, अमोला

कहानी संग्रह: देश-काल

डायरी:
दैनंदिनी

संपादन: मुक्तिबोध की कविताएँ, मानक अंग्रेजी-हिंदी कोश (सह संपादन)