माखनलाल चतुर्वेदी | Profile & Collections

हिंदी जगत के सुप्रसिद्ध कवि, लेखक व पत्रकार पं. माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म 4 अप्रैल 1889 को बावई, होशंगाबाद (मध्यप्रदेश) में हुआ।

आपने हिंदी एवं संस्कृत का अध्यापन किया। आप 'कर्मवीर राष्ट्रीय दैनिक के संपादक रहे।

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय रहे।

मुख्य कृतियां :

'हिम-किरीटिनी, 'हिम-तरंगिनी, 'साहित्य-देवता तथा 'कृष्णार्जुन युध्द सम्मिलित हैं। 'हिम-तरंगिनी' पर आपको साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला।