डा. जगदीश गांधी | Profile & Collections
डॉ० जगदीश गांधी का जन्म 10 नवंबर 1936 को बारसोली गांव, जिला अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में हुआ था। आप लखनऊ विश्विद्यालय से बी. कॉम हैं और विश्व के अनेक देशों ने आपको ऑनरेरी डॉक्टरेट प्रदान की हैं।
डा. जगदीश गांधी प्रख्यात शिक्षाविद् हैं वे सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ के
संस्थापक प्रबन्धक हैं। गांधी जी व विनोबा के पद-चिन्हों पर चलने वाले डॉ. गांधी ने 1956 में केवल पांच बच्चों के साथ विद्यालय आरम्भ किया था और आज यह विद्यालय 50,000 से भी अधिक विद्यार्थियों वाला विश्व का सबसे बड़ा विद्यालय है। 1999 से इस स्कूल का नाम 'गिनीज बुक अॉव वर्ल्ड रिकार्डज़' (Guinness Book of World Records) में दर्ज है।
डॉ० जगदीश गांधी ने अनेक पुस्तकें लिखी हैं।