रामावतार त्यागी | Ramavtar Tyagi | Profile & Collections
रामावतार त्यागी का जन्म 17 मार्च 1925 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ज़िले की संभल तहसील में हुआ। आप दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर थे।
हिन्दी गीत को एक नई ऊँचाई देने वालों में आपका नाम अग्रणीय है।
रामधारी सिंह दिनकर सहित बहुत से हिंदी साहित्यकारों ने आपके गीतों की सराहना की थी।
‘नया ख़ून'; ‘मैं दिल्ली हूँ'; ‘आठवाँ स्वर'; ‘गीत सप्तक-इक्कीस गीत'; ‘गुलाब और बबूल वन'; ‘राष्ट्रीय एकता की कहानी' और ‘महाकवि कालिदास रचित मेघदूत का काव्यानुवाद' जैसे अनेक काव्य संकलनों के साथ ही साथ ‘समाधान' नामक उपन्यास; ‘चरित्रहीन के पत्र'; ‘दिल्ली जो एक शहर था' और ‘राम झरोखा' जैसी गद्य रचनाओं का सृजन किया।
हिन्दी फिल्म ‘ज़िन्दगी और तूफ़ान' में मुकेश द्वारा गाया गया आपका गीत ‘ज़िन्दगी और बता तेरा इरादा क्या है' अत्याधिक लोकप्रिय हुआ।
12 अप्रैल, 1985 को आपका निधन हो गया।