अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' | Ayodhya Singh Upadhyaya Hariaudh साहित्य | Collections

Author's Selected Works & Collections

कुल रचनाएँ: 10

Author Image

हिन्दी भाषा

छ्प्पै
पड़ने लगती है पियूष की शिर पर धारा।हो जाता है रुचिर ज्योति मय लोचन-तारा।बर बिनोद की लहर हृदय में है लहराती।कुछ बिजली सी दौड़ सब नसों में है जाती।
आते ही मुख पर अति सुखद,जिसका पावन नामही।इक्कीस कोटि जन पूजिता,हिन्दी भाषा है वही ।। 1 ।।
जिसने जग में जन्म दिया और पोसा, पाला।जिसने यक यक लहु...

पूरा पढ़ें...

चंदा मामा

चंदा मामा, दौड़े आओदूध कटोरा भरकर लाओ।उसे प्यार से मुझे पिलाओमुझ पर छिड़क चाँदनी जाओ।
मैं तेरा मृग छौना लूँगाउसके साथ हँसूँ-खेलूँगा।उसकी उछल-कूद देखूँगाउसको चाटूँगा, चूमूँगा।
-अयोध्यासिंह उपाध्याय 'हरिऔध'
 

पूरा पढ़ें...

ज्यों निकल कर बादलों की गोद से

ज्यों निकल कर बादलों की गोद से
ज्यों निकल कर बादलों की गोद सेथी अभी इक बूँद कुछ आगे बढ़ी,सोचने फिर-फिर यही जी में लगीआह क्यों घर छोड़ कर मैं यूँ कढ़ी।
दैव मेरे भाग्य में है क्या बदामैं बचूँगी या मिलूँगी धूल में ?या जलूँगी गिर अंगारे पर किसीचू पड़ूँगी या कमल के फूल में ?
बह गई उस काल कुछ ऐसी हव...

पूरा पढ़ें...

खेलो रंग अबीर उड़ावो - होली कविता

खेलो रंग अबीर उड़ावो लाल गुलाल लगावो ।पर अति सुरंग लाल चादर को मत बदरंग बनाओ ।न अपना रग गँवाओ ।
जनम-भूमि की रज को लेकर सिर पर ललक चढ़ाओ ।पर अपने ऊँचे भावो को मिट्टी में न मिलाओ ।न अपनी धूल उड़ाओ ।
प्यार उमंग रंग में भीगो सुन्दर फाग मचाओ ।मिलजुल जी की गांठे खोलो हित की गांठ बँधाओ ।प्रीति को बेलि उ...

पूरा पढ़ें...

कर्मवीर

देख कर बाधा विविध  बहु विघ्न घबराते नहीं रह भरोसे भाग्य के दुःख भोग पछताते नहीं काम कितना ही कठिन हो किन्तु उकताते नहीं भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं हो गये एक आन में उनके बुरे दिन भी भले सब जगह सब काल में वे ही मिले फूले फले । आज करना है जिसे करते उसे हैं आज ही सोचते कहते है...

पूरा पढ़ें...

एक बूँद

ज्यों निकल कर बादलों की गोद सेथी अभी एक बूँद कुछ आगे बढ़ी।सोचने फिर-फिर यही जी में लगी,आह ! क्यों घर छोड़कर मैं यों कढ़ी ?
देव मेरे भाग्य में क्या है बदा,मैं बचूँगी या मिलूँगी धूल में ?या जलूँगी फिर अंगारे पर किसी,चू पडूँगी या कमल के फूल में ?
बह गयी उस काल एक ऐसी हवावह समुन्दर ओर आई अनमनी।एक स...

पूरा पढ़ें...

होली

मान अपना बचावो, सम्हलकर पाँव उठावो । गाबो भाव भरे गीतों को, बाजे उमग बजावो ॥ तानें ले ले रस बरसावो, पर ताने ना सहावो ।भूल अपने को न जावो ।।१।।
बात हँसी की मरजादा से कड़कर हँसो हँसावो । पर अपने को बात बुरी कह आँखों से न गिरावो ।हँसी अपनी न करायो ॥२॥
खेलो रंग अबीर उड़ावो लाल गुलाल लगावो । पर अति...

पूरा पढ़ें...

कुछ उलटी सीधी बातें

जला सब तेल दीया बुझ गया है अब जलेगा क्या ।बना जब पेड़ उकठा काठ तब फूले फलेगा क्या ॥1॥
रहा जिसमें न दम जिसके लहू पर पड़ गया पाला ।उसे पिटना पछड़ना ठोकरें खाना खलेगा क्या ॥2॥
भले ही बेटियाँ बहनें लुटें बरबाद हों बिगड़ें ।कलेजा जब कि पत्थर बन गया है तब गलेगा क्या ॥3॥
चलेंगे चाल मनमानी बनी बातें ब...

पूरा पढ़ें...

दिव्य दोहे

अपने अपने काम से है सब ही को काम। मन में रमता क्यों नहीं मेरा रमता राम ॥
गुरु-पग तो पूजे नहीं जी में जंग उमंग। विद्या क्यों विद्या बने किए अविद्या संग॥
बातें करें आकास की बहक बहक हों मौन। जो वे बनते संत है तो असंत हैं कौन ॥
अपने पद पर हो खड़े तजें पराई पौर।रख बल अपनी बाँह का बनें सफल सिरमौर॥
...

पूरा पढ़ें...

फूल और काँटा | Phool Aur Kanta

हैं जनम लेते जगह में एक ही,एक ही पौधा उन्हें है पालता।रात में उन पर चमकता चांद भी,एक ही सी चांदनी है डालता।।मेह उन पर है बरसता एक-सा,एक-सी उन पर हवाएं हैं बहीं।पर सदा ही यह दिखाता है हमें,ढंग उनके एक-से होते नहीं।।छेद कर कांटा किसी की उंगलियां,फाड़ देता है किसी का वर वसन।प्यार-डूबी तितलियों का पर...

पूरा पढ़ें...

अयोध्या सिंह उपाध्याय 'हरिऔध' | Ayodhya Singh Upadhyaya Hariaudh का जीवन परिचय