देहात का विरला ही कोई मुसलमान प्रचलित उर्दू भाषा के दस प्रतिशत शब्दों को समझ पाता है। - साँवलिया बिहारीलाल वर्मा।

संत पलटूदास

संत पलटू के जन्म के विषय में अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं। अयोध्या के पास रामकोट में संत पलटू का समाधि स्थल है।

संत पलटू दास जाति के कांदू बनिया थे। आपका जन्म नगजलालपुर (जिला फैजाबाद),जो आजमगढ़ जिले की पश्चिमी सीमा के निकट है, हुआ था। मान्यता है कि आप संत भीखादास के शिष्य थे।

Author's Collection

Total Number Of Record :1

गुरु महिमा

संत पलटूदास गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए कहते हैं:

आपै आपको जानते, आपै का सब खेल।
पलटू सतगुरु के बिना, ब्रह्म से होय न मेल॥

पलटू उधर को पलटिगे, उधर इधर भा एक।
सतगुरु से सुमिरन सिखै, फरक परै नहिं नेक॥

...

More...
Total Number Of Record :1

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश