चिपटा रहता है दिन भर वो
बिन उसके भी चैन नहीं तो
ऊंचा नीचा रहता टोन
ए सखि साजन? ना सखि फोन!
इसे जलाकर मैं भी जलती
रोटी भात इसी से मिलती
ये बैरी मिट्टी का दूल्हा
ए सखि साजन? ना सखि चूल्हा!
डार-डार औ' पात-पात की
खबरें रखे हजार बात की
मानों कोई जिन्न की बोतल
ए सखि साजन? ना सखि गूगल!
उसके बिन है जीवन मुश्किल
चलो बचाएं उसको हम मिल
जीवन की रसमय वो निशानी
ए सखि साजन? ना सखि पानी।
-गौतम कुमार “सागर”
ई-मेल: gsagar6@gmail.com